R.Education
WHO ने दी Covovax वैक्सीन को मंजूरी
ओमिक्रॉन खतरे के बीच WHO ने शुक्रवार (17/12/2021) को सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन “Covovax” को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है।
- WHO ने कोरोना महामारी के खिलाफ़ तैयार किए गए और ट्रायल के सफल परिणाम के बाद, 9वीं वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी है।
- WHO के अनुसार, ‘कोवोवैक्स’ का उद्देश्य कम आय वाले देशों में टीकाकरण की रफ्तार/पहुंच को बढ़ाना है।
विश्व स्वास्थ्य संस्थान (WHO) ने वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी देने के साथ यह भी कहा है कि कम इनकम वाले देशों को इन वैक्सीन से काफी फायदा होगा और वहां पर कम समय में तेज टीकाकरण किया जाएगा।
Covovax वैक्सीन की पूरी जानकारी
सीरम इंस्टीट्यूट ने Covovax नाम के इस टिके को Novavax कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया है। Novavax लाइसेंस के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किया गया है।
- इस नए कोवोवैक्स वैक्सीन को 2 से 8 °C के तापमान में रखा जा सकता है.
- Covovax के दोनों डोज दिए जाने के बाद ही इस वैक्सीन का बढ़िया से असर होगा।
Covovax वैक्सीन की फूल लाइसेंस पर WHO ने दिए बयान
WHO ने बुधवार को अपनी प्रेस रिलीज में Covovax वैक्सीन की इमरजेंसी यूज की मंजूरी देने के साथ ये भी ये भी बताया है कि आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को टीके के पूर्ण लाइसेंस और डब्ल्यूएचओ की पूर्व-योग्यता को सक्षम करने के लिए डेटा उत्पन्न करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। डब्ल्यूएचओ प्रीक्वालिफिकेशन प्रक्रिया वैक्सीन परीक्षणों और तैनाती से उत्पन्न अतिरिक्त नैदानिक डेटा का आकलन करेगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वैक्सीन व्यापक उपलब्धता के लिए गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारिता के आवश्यक मानकों को पूरा करता है।
वैक्सीन निर्माता (SII) कंपनी ने साफ कर दिया है कि कोरोना की लड़ाई में कोवोवैक्स वैक्सीन निर्णायक भूमिका निभाने वाली है.
- हमारे देश भारत में भी इसके आपतकाल इस्तेमाल के लिए आवेदन कर दिया गया है.
Covovax वैक्सीन की सबसे अच्छी बात
Covovax वैक्सीन की सबसे अच्छी बात ये है कि इससे कम इनकम वाले देशों में टीकाकरण की स्थिति को सुधारा जा सकता है। WHO ऑफिशियल की जानकारी के मुताबिक 41 देश ऐसे हैं जहां पर अभी भी 10 प्रतिशत से भी कम टीकाकरण चल रहा है, वहीं 98 देश ऐसे भी सामने आए हैं जहां पर 40 प्रतिशत के आंकड़े को नहीं छुआ गया है। तो भारत की ये Covovax वैक्सीन ऐसे ही देशों में Vaccination Percentage को बढ़ावा देने का काम कर सकती है।