R.Religion 🚩
शुभ विजया दशमी
आप सभी को विजया दशमी की अनेक अनेक शुभकामनाएं।
नया हिंदू मंदिर, दुबई
इस दशहरा पर्व के एक दिन पहले चार अक्टूबर 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में एक नए हिंदू मंदिर का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया गया। मंदिर का उद्गाटन यूएई के मिनिस्टर ऑफ टॉलरेंस शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान द्वारा यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर व अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया गया।
हिंदू मंदिर, दुबई का उद्घाटन समारोह
इसके उद्घाटन के अवसर पर राजदूत संजय सुधीर ने कहा, यह भारतीय समुदाय के लिए एक स्वागत योग्य खबर है कि आज दुबई में नए हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है। इससे यूएई में रह रही हिंदुओं की एक बड़ी आबादी की धार्मिक आकांक्षाओं की पूर्ति होगी।
हिंदू मंदिर, दुबई की विशेषताएं
जानकारी हो कि मंदिर में हिंदू धर्म के 16 देवी, देवताओं की मूर्तियां लगी हैं। इसके साथ एक ज्ञान कक्ष और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए सामुदायिक केंद्र है। इसके साथ साथ यहां सिखों की पवित्र किताब गुरु ग्रंथ साहिब को रखने के लिए एक अलग कक्ष भी होगा। मंदिर की पहली मंजिल पर प्रार्थना सभागार भी है।
हिंदू मंदिर, दुबई वीडियो टूर
हिंदू मंदिर, दुबई की विशेष तस्वीरें
अब जाते जाते आपको बताते चले कि दुबई में 1958 में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हुआ था। और यह जो नया मंदिर का उद्घाटन हुआ है, ये मंदिर दुबई का दूसरा हिंदू मंदिर है।