R.Reviews 🎬
Movie Description:
- Name: Shamshera
- Duration: 02 hour 39 minutes
- Release: 22 July 2022
- Genre: Action/Adventure
- Leading Roles: Ranbir Kapoor, Vaani Kapoor, Sanjay Dutt, Saurabh Shukla, Ashutosh Rana
Screenshorts:
Review:
कहानी नहीं बताऊंगा लेकिन रिव्यू पढ़ ले;
बहुत बड़ी गूजबाम्स के साथ मूवी स्टार्ट होती है, कुछ सपने और तेज संघर्ष के बाद लगभग 25 वर्ष के समय का फेर है और उसके साथ थोड़ी सी नर्माहत तो है लेकिन फिर एक और फेर आई है जो कहानी को मजबूती से आगे ले जा रही है और इस बीच इंटरवल तक तो वाणी कपूर कहानी और ऑडियंस दोनों को फुल एंगेजिंग करने का काम बहुत अच्छे ढंग से की है।
जीत और आजादी के लिए संघर्ष की लड़ाई थोड़ी आगे बढ़ती जरूर है लेकिन कुछ पल आगे कुछ शांति भी है कहानी में, तैयारियां है और फिर नए और मजबूत सिरे से शुरुआत है। लेकिन इंटरवल के बाद कहानी स्लो है भाई, कुछ और मजबूत स्क्रिप्ट हो सकती थी पर कहानी आगे बढ़ रही है और अब इसमें इमोशन और जज्बा भी शामिल हो गया है।
ये फैक्ट है कि मूवी का फर्स्ट हाफ परफेक्ट था लेकिन सेकंड हाफ में फीकापन और कमजोर स्क्रिप्ट का स्वाद समझ आने लगी। क्योंकि यहां तक आते आते ऐसा लगता है कि ऐसी ही कई सारे कहानियों को हमने पिछले मूवीज में देख रखे है। तो स्क्रिप्ट में नया क्या है जो अब हम देखे।
नेगेटिव बातें: बॉलीवुड को ये बात कब समझ में आएगा कि बिना रोमांस के भी फिल्में अच्छी और सुपरहिट होती है। इस फिल्म में भी ये गलती हुई है जो थोड़ी सी आपको कहानी से अलग करने की कोशिश करती है लेकिन हमारी कहानी इसको नजरंदाज करने के लिए काफी है।
Shamshera (2022) Trailer:
Rating:
6.2/10 & 2.1 ⭐/5⭐
Streaming Platform:
Cinema Theater- अगर आप चाहे तो इस मूवी को अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में जाकर देख सकते है।