R.Reviews 🇮🇳
लाल सिंह चड्डा पर चर्चा क्यों?
देखिए हमनें इससे पहले भी लाल सिंह चड्डा पर एक आर्टिकल लिख रखे है, हमनें उस लेख का नाम दिया था –
अब देखिए, अगर आप अभी तक पहले वाले लेख को नहीं पढ़े है तो, उसको पढ़ लीजिए ताकि आप ये समझ जाए कि आमिर की लाल सिंह चड्डा विवाद और बहिस्कार के मामले से क्यों गुजर रहा है?
अभी पिछले कुछ दिनों से कई लोगों ने ये सवाल किया है कि
भाई फिल्म अच्छी नहीं है क्या? क्या फिल्म में परफॉर्मेस अच्छी नहीं है क्या?
देखिए, जनाब बात क्या है कि अभी तक आमिर खान की लाल सिंह चड्डा मूवी रिलीज ही नहीं हुई है। यह फिल्म इसी महीने के 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। तो फिर हम Ranjeetians World या कोई भी और फिल्म को देखें वगैर इसके बारे में गलत या नेगेटिव रिव्यू कैसे दे सकते है?
पाठकों, आपने हमारा इस मूवी पर लिखी गई पहला वाला लेख को अब तक पढ़ ही लिया होगा,
इस फिल्म को लेकर हमनें आपको ये कभी नहीं बताया है कि –
- लाल सिंह चड्डा फिल्म अच्छी नहीं है, या
- इसके कहानी अच्छे नहीं है, या
- फिल्म में किरदारों ने अपना परफॉर्मेंस अच्छा नहीं दिया है।
- या फिर कुछ ऐसी बात जो कि फिल्म देखने से पहले न बोला जाना चाहिए
तो अब आप ये कहेंगे कि भाई फिर आमिर खान की लाल सिंह चड्डा मूवी को पब्लिक बहिस्कर करने की बात क्यों कर रही है?
सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि मैं, Ranjeetians World या कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी फिल्म को देखने से पहले इसका गलत रिव्यू नहीं कर सकते है और ऐसा किया भी नहीं जा रहा है।
लाल सिंह चड्डा का बहिष्कार फिल्म की कहानी या कुछ कमी के लिए नहीं हो रही, बल्कि पब्लिक मानती है कि आमिर खान ‘हिंदू-विरोधी’ और ‘राष्ट्र-विरोधी’ है
सोशल मीडिया पर पब्लिक ओपिनियन
इस फिल्म को बॉयकॉट करने का असली वजह पब्लिक में इसे बताया है –
- आमिर के इस फिल्म का बॉयकॉट करने का हर किसी के पास अपनी अपनी वजह है
- मैक्सिमम पब्लिक ओपिनियन की बात करें तो बात फिल्म को बॉयकॉट और फ्लॉप कराने की है
- इन सब पर फिल्म की कहानी या परफॉर्मेंस या कुछ कमी की अब तक कोई बात नहीं क्योंकि लोगों ने अभी फिल्म को देखी है लेकिन
- इसके जो मुख्य किरदार है आमिर खान और करीना कपूर खान ये दोनों के भारत विरोधी गतिविधियां और पब्लिक विरोधी बयान फिल्म के फ्लॉप और बॉयकॉट होने की वजह है
- आमिर खान के बयान कि भारत में डर लगता है और नर्मदा बचाओ आंदोलन आदि जैसे में भाग लेना और इस प्रकार नेटीजेंस ये मानते है कि आमिर ‘राष्ट्र-विरोधी’ है
- आमिर के फिल्म P.K और बाकी कई बातों से भी पब्लिक ये समझ चुकी है कि आमिर ‘हिंदू-विरोधी’ है।
- वही करीना कपूर खान ने ये तक कह दिया है कि “फिल्में मत देखो, किसी ने तुम्हें मजबूर नहीं किया है।” इसके बाद वह कहती हैं, ‘आप आ हो, फिल्म देखने मत आओ।’
जनाब, ऐसी और भी बहुत सारे कारण है जो इस फिल्म को बॉयकॉट करने का सीधा मन बना देगा आपका भी।
क्या ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी या बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं करेगी?
इसके जवाब के लिए हमें कम से कम रिलीज के अगले 3-4 का इंतजार करना होगा। क्योंकि कोई भी फिल्म ऐसी ही नही बनी, सब कुछ बारीकी से देख, समझ और पढ़ कर बनाई जाती है। और जहां तक बात है इस फिल्म के फ्लॉप, बॉयकॉट या बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं करने की तो वर्तमान के हिसाब से ये बात अभी समझ आ रही है कि लोगों में फिल्म देखने का करेज कम है और इसके बहिष्कार करने का मन ज्यादा।
अब हम थोड़ा इंतजार करते है, 11 अगस्त को जो मूवी देखने जाएंगे, वो देखकर आए पहले, फिर ये मालूम होगा कि उनका क्या रिव्यू है फिल्म देखने के बाद और फिर हम आगे की बात करेंगे।