R.Thoughts: Teachers’ Day
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जी जयंती: शिक्षक दिवस
आज शिक्षक दिवस है और भारत में हर साल की तरह इस बार भी 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।
आज के इस अवसर पर मैं Ranjeet Jaiswal और पूरी Ranjeetians Team हमारे पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते है। उन्हीं के जयंती को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पूरे शिक्षक जगत को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
इस अवसर पर Ranjeet ने अपने सोशल मिडिया हैंडलर्स पर समस्त शिक्षक जगत व शिक्षकगणों बधाई देते हुए लिखा है-
‘मुझे शिक्षा देने, सबक सिखाने, सक्षम बनाने व उसी जीवन में मेरे उपर षड्यंत्र रचने वाले सभी श्रेणि के शिक्षकगणों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आप देश के भविष्य को सींचते है, आपका दायित्व युवाओं के विचारों को प्रेरित करने व पोषित करने का है, सर्व कल्याण हेतु आप इसके अनुरूप मर्यादित होते हुए सदा सुविचारात्मक रहें।’ 🙏
Ranjeet Jaiswal
कई शिक्षकों व लोगों को Wishing Note पसंद आया, प्रतिक्रियाएं भी मिले और Positive Way में शेयर भी किया जाने लगा है
आपको बता दे कि Ranjeet के इस Wishing Note को उनके कई सारे शिक्षकों व मित्रों को पसंद भी आया, WhatsApp के जरिए धन्यवाद व Positive प्रतिक्रियाएं भी मिल रहे है और लोगों ने शेयर भी करना शुरू कर दिया है। इसके लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद!
Thank You All. 🙏🙏