R.Reviews 🎬
Movie Description:
- Name: Prem Geet 3
- Duration: 02 Hours 12 Minutes
- Release: 23 September 2022
- Genre: Epic Drama, Action, Romance
- Leading Roles: Pradeep Khadka, Kristina Gurung, Shiva Shrestha
इस फिल्म के बारे में डिटेल्स में यहां से पढ़े: PREM GEET 3
Screenshorts:
Review:
प्रेम गीत 3 एक प्राचीन आवधिक समय पर स्थापित हिमालय के बेयूल से शक्तिशाली खज़क साम्राज्य की महाकाव्य कहानी है। कहानी दो प्रमुख पात्रों प्रेम और गीत के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी का एक पार्ट ऐसा है कि साम्राज्य के दो भाइयों में जहां एक भाई सत्ता के लोभ में सब कुछ करने को तैयार है, वहीं दूसरी तरफ, एक भाई अपनी दिल की प्रेम गीत और उसके गांव के लोगों के दिलों को जीतने और उनका रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध वाली सोच को दर्शाया है। और फिर बाकी सारे कहानी में क्लेश यही से शुरू है। और हां इस फिल्म का क्लाइमैक्स परफेक्ट और पसंद भी आएगी आपको।
एक्टिंग: नेपाली इंडस्ट्री के लिए बेस्ट है, बॉलिवुड से डायरेक्ट कंपेयर नहीं किया जा सकता।
वीएफएक्स: ना या ना के बराबर उपयोग
म्यूजिक: आपको पसंद आएगी
Note: यह फिल्म लोगों को पसंद भी आ रही है, भारत में ज्यादा कंपीटीटर है और बहुत कम स्क्रीन पर इस फिल्म को रिलीज किया गया है, फिर भी इसके कमाई अच्छे है। अपनी बजट के अनुसार फिल्म बहुत अच्छा कर रही है। इस फिल्म के हिट के साथ सुपरहिट होने की भी संभावनाएं है। नेपाल में तो ये फिल्म गर्दा मचा के रखी हुई है। इस फिल्म की असली पहचान लोगों में खासकर तब और ज्यादा आएगी, जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।
Prem Geet 3 Trailer:
Rating:
7.9/10 & 3.6⭐/5⭐
Streaming Platform:
Cinema Theater- आपके नजदीकी सिनेमा हॉल में यह फिल्म हिंदी और नेपाली दोनो भाषाओं में चल रहे है, जाकर देख सकते है आप।