R.Education ✍️
Download Ranjeetians App Now: Click & Download Ranjeetians App
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर की याद में उनके परिवार ने सोमवार {11-April-2022} को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार शुरू करने का एलान किया है।
क्या है लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार? और किसे दिया जायेगा यह पुरस्कार?
भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर की परिवार ने और उनके पिता स्वर्गीय श्री दीनानाथ मंगेशकर की याद में देश में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार शुरू करने का एलान किया है।
यह पुरस्कार भारत में हर साल 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर देश की किसी ऐसी शख्सियत को दिया जाएगा जिन्होंने पूरा जीवन देश और समाज की निस्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया हो।
कब होगी लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की स्थापना?
आपको बता दे कि मंगेशकर परिवार के तरफ से आई जानकारी के अनुसार, ‘इस वर्ष 24 अप्रैल को गुरु दीनानाथ जी का 80वां स्मृति दिवस है और उस अवसर पर उनका परिवार इस पुरस्कार की स्थापना करने जा रहा है।
किसे मिलेगा सबसे पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार?
मंगेश्कर परिवार ने अपने बयान में कहा है कि ‘हम यह घोषणा करते हुए प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि इस पुरस्कार के पहले विजेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वह हमारे सबसे माननीय नेता हैं। वह एक अंतरराष्ट्रीय राजनेता हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक नेतृत्व के रास्ते पर खड़ा किया है। हमारे राष्ट्र में हर पहलू और आयाम में जो शानदार प्रगति हो रही है और हो रही है, वह उन्हीं से प्रेरित है। वह वास्तव में हमारे महान राष्ट्र के हजारों वर्षों के गौरवशाली इतिहास में देखे गए महानतम नेताओं में से एक हैं और हमारा परिवार और ट्रस्ट इस पुरस्कार को स्वीकार करने के लिए उनका धन्यवाद करते हैं।’
कुछ और भी जानें:
आपको बताते चले कि 24 अप्रैल, 2022 को षण्मुखानंद हॉल, सायन, मुंबई में उनके परिवार द्वार पहला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक़ पुरस्कार समारोह शाम 6 बजे से शुरू होगा। उषा मंगेशकर इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी और पुरस्कार विजेताओं को उनके हाथों से ही सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में सबसे पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।