R.Analysis 😊
अस्वीकरण:
यह लेख पूरी तरह से हमारे मुख्य लेखक और संस्थापक रंजीत जायसवाल के कोटा, भारत के अनुभवों पर आधारित है जो पढ़ाई के लिए 2018-2020 के बीच यात्रा करते हैं। हमने यहां Physics Wallah को छोड़कर, बाकी सभी के मौजूदा की गरिमा बनाए रखने के लिए एक दोस्त, कोचिंग सेंटर, संस्थान या एक स्कूल के बदले हुए या काल्पनिक नाम दिए हैं। हम सभी के प्रयास को समान रूप से सम्मान और सलाम करते हैं लेकिन हम उन लोगों को भी प्राथमिकता देते हैं जो कम से कम खर्च में समाज के सभी वर्गों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं। हमारा इरादा सरल है कि हम इसे अपने लेखक के व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर आपको PW के बारे में विस्तार से बताने के लिए लिख रहे हैं। इसलिए लेख को न तो नकारात्मक प्रभाव में न आंकें और ना ही इसे अपने खिलाफ लें क्योंकि हम कभी भी इसका समर्थन नहीं करते हैं।
मैं और मेरी 12वीं की बोर्ड परीक्षा
बात 2018-2020 (फरवरी तक) की है, मैं कोटा में था, और SFEI इंस्टीट्यूट (बदला हुआ नाम) का क्लासरूम स्टूडेंट था…. फिर भी 90% क्लासेस करने नहीं जाता था। तब आरोही (बदला हुआ नाम) नाम की मेरी एक दोस्त थी ( जो की SFEI इंस्टीट्यूट के दूसरे बैच में और लेकिन 12th बोर्ड स्कूल में मेरी सबसे प्रिय और अच्छी क्लासमेट थी।
SFEI इंस्टीट्यूट में कोचिंग लेने के बाद भी क्लास के लिए क्यों नही जाते?
एक दिन आरोही मुझसे पूछ दी, कि रंजीत यार… तुम क्लास क्यों नही जाते? SFEI इंस्टीट्यूट में इतने महंगे Fee है हमारी, फिर भी ऐसा क्यों?
मेरी दोस्त को मेरा जवाब:
मैंने उसको उस दिन जो जवाब दिया था वो आज भी उसे याद होगा और इसका प्रमाण मेरा 12th का रिजल्ट भी है।
जवाब: मैंने बोला था- अरे आरोही, देख मैं पढ़ने से ज्यादा यहां जिंदगी को जीने का सीखने लगा हूं। पढ़ाई भी हो रही है मेरे स्तर पर लेकिन मैं Physics और Chemistry को लेकर थोड़ा डाउट में रहता हूं। हमारी SFEI इंस्टीट्यूट की कोचिंग सिस्टम बहुत परफेक्ट है। यहां से पढ़कर मेरा Physics और Chemistry दोनों सही हो सकता है लेकिन बाबू… हाल ही में मैंने देखा कि यूट्यूब पर न एक Physics Wallah करके एक यूट्यूब चैनल है… कोई अलख पांडे नाम के सर है जिनका यह चैनल है। बहुत मस्त पढ़ाते है यार। आरोही, वो न फिजिक्स के साथ साथ केमिस्ट्री भी जबरदस्त लेवल का पढ़ाते है जो कि मेरे जैसे कमजोर दिमाग वाले बच्चे को भी उतनी समझ में आ जाती है, जितनी की मुझे जरूरत है। बहुत सही है उनके पढ़ाने का तरीका। और भी बहुत सारी बातें हुई। और अंत में मैने बोला कि बस यहीं कारण है कि मैं कोचिंग नहीं जाता और जितना जरूरत समझता हूं… उनके वीडियो लेक्चर्स को देखकर समझ और पढ़ लेता हूं। और अच्छी बात ये है उनका ये सब बिलकुल फ्री है।
ये बात सत्य है, ये रहा प्रूव:
जब आप मेरे 12th के मार्कशीट देखेंगे तो आपको इसके प्रूव के रूप और कुछ मुझे बताने की जरूरत न पड़ेगी।
अलख सर के यूट्यूब वीडियो से पढ़ने के बाद मुझे फिजिक्स में 53 नंबर और केमिस्टी में 52 नंबर मिले जो कि शायद नहीं आता अगर मैं इनके विडियोज को नहीं देखा होता तो। आपको पता है, मैं तब क्या सोच रहा था…..? अगर मैं 12th में फेल होता हूं तो उसका कारण मेरा Physics और Chemisty होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि मैं एक विषय में फेल हो गया। लेकिन आपको बता दूं कि मैं 10th तक बायोलॉजी में बहुत अच्छा था और ये confidence 12th में भी था लेकिन यह गलत साबित हुआ और मुझे बस 40 नंबर मिले और सिर्फ इस विषय की वजह से मैं 12th पास नहीं कर पाया और मेरा एक विषय के लिए Compartment लग गया।
अब मेरा आज:
मेरा 2020 में 12th बोर्ड रिजल्ट आया, कंपार्टमेंट लगा और लगा ही रह गया और यहीं मेरी क्वालिफिकेशन की पहचान रह गई। वर्तमान में, मैं एक बिजनेसमैन हूं। और शौख से पत्रकार हूं और जूनून से एक इंडिपेंडेंट न्यूज एनालिस्ट। बाकी सब महादेव जी के कृपा से आनंदमय है मेरा। जीवन सफल है, संघर्ष जारी है।
Physics Wallah का आज:
मेरे एक्सपीरियंस से, 2018-2020 तक Physics Wallah बहुत कुछ बच्चों को दिए फ्री ऑफ कॉस्ट। 2020 की महामारी के दौरान, अलख सर ने PW ऐप लॉन्च करके छात्रों के लिए एक प्रौद्योगिकी समाधान पर काम करने के लिए प्रतीक माहेश्वरी के साथ हाथ मिलाया। PW कंपनी के मेन यूट्यूब चैनल पर वर्तमान में कुल 7.07 मिलियन सब्सक्राइबर्स है, इनके PW App पर 4.8/5 की रेटिंग है। PW ने वेस्टब्रिज और जीएसवी वेंचर्स से सीरीज ए फंडिंग में 100 मिलियन डॉलर जुटाए हैं और भारत का 101वां यूनिकॉर्न बन गया है।
Physics Wallah ने हाल में अपना ऑफलाइन सेंटर भारत के शिक्षा की नगरी, कोटा (जिनको मिनी इंडिया के नाम से भी जाना जाता है) में भी सबसे बजट में खोल दिया है।
एक लाइन में बोले तो Physics Wallah और Alakh सर किसी परिचय के मोहताज अब नहीं है। पूरी Physics Wallah टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
नोट: कभी, मैं कोटा में रहकर Physics Wallah को ऑनलाइन देख नंबर लाया था फ्री में, और आज वहीं Physics Wallah कोटा भी पहुंच चुकी है। बधाई हो।