R.Analysis
Download Ranjeetians App Now: Click & Download Ranjeetians App
प्रगति
जैसे जैसे समय बदल रहा है, हर क्षेत्र में तरक्की हो रही है। नए नए सोच, सिस्टम और मैनेजमेंट हमारे आते जा रहे है। देश लेकर दुनिया तक, लोगों के बीच हर तरह की और नई नई सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। और इन्ही में एक सुविधा का नाम है- “ऑनलाइन कैब/मोटरसाइकिल बुकिंग सिस्टम”
ऑनलाइन कैब/मोटरसाइकिल बुकिंग सिस्टम
हमारे देश के लगभग हर शहरों में अब इस नई सुविधा – “ऑनलाइन कैब/मोटरसाइकिल बुकिंग सिस्टम” का परिचालन शुरू हो चुका है। देशभर में शॉर्ट डिस्टेंस सफर के लिए कई सारे ऑनलाइन कैब/मोटरसाइकिल बुकिंग सिस्टम वाली कंपनियों ने अपना सर्विसेज देने शुरू कर चुके है।
लेकिन हमारा टॉपिक ये सब आपको बताने के लिए नही है, मुद्दे की बात अब शुरू करते है –
आसपास खड़े ऑनलाइन राइडर के साथ ऑफलाइन डील पर सफर कभी न करें
हेडिंग समझ में नही आया, कोई बात नहीं। चलिए हम आपको बताते है कि इसका मतलब क्या है और मैं आपको ऐसा क्यों नहीं करने को बोल रहा हूं।
चलिए मान लिजिए आप अभी Patna के Boring Road पर है और आपकी गर्लफ्रेंड Patna के Zoo में है, दोनो के बीच में करीब 4.3 KM की दूरी है और आपको उससे मिलने वहा अभी जाना है। सिस्टम की माने तो आप अभी कोई भी ऑनलाइन मोटरसाइकिल बुकिंग करेंगे लेकिन किसी कारण वश बाइक वाले से आपकी संपर्क नहीं हो पा रही है। अब आप क्या करेंगे?
आप बाहर रोड पर निकले, आपको दिख गया कि ये बाइक वाला या वो कैब वाला अभी खाली पड़ा है। आप उसके पास पहुंच गए और बोले भईया Patna Zoo जाना है, चलेंगे…… और आप चल दिए और यही से खतरा शुरू होती है।
खतरा – कैसे? तो ऐसे, बस गौर फरमाएं
- पैसे वो अपनी मर्जी से लेगा
- आप कहा जा रहे है इसका कोई लोकेशन रिकॉर्ड पर नही है, क्योंकि आप ऑनलाइन की जगह पर ऑफलाइन डील किए हो
- आपकी एक्सीडेंट हो जाती है, कोई जिम्मेदार नहीं
- आपके साथ कुछ भी गलत होता है तो कंपनी कभी भी इसको अपने पर नही लेगी क्योंकि आप अभी ऑनलाइन कंपनी के सर्विस का इस्तेमाल नही कर रहे है।
चलिए अब इसको ऐसे समझिए आप (लड़का/लड़की) कोई भी हो, नियरबाई ऑनलाइन राइडर के साथ ऑफलाइन डील पर सफर कर रहे है
- और आपके साथ- लूट, किडनैप, मर्डर, रेप, मिसबिहैव, एक्सीडेंट या अन्य कुछ भी अज्ञात घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार केवल और केवल आप और वो ड्राइवर होगें। और जब सफर रात की हो तो आप चाहे कोई भी, लडकी या लड़का, मर्द या पुरुष, हमारी समझ में ये डील आपको कभी भी भूलकर भी नही करनी चाहिए।
और दूसरी तरफ, यदि आप यही डील ऑनलाइन राइडर के पास पहुंचकर, वो जिस कंपनी का सर्विस ड्राइवर है, उसी के सर्विस वाली कंपनी से ऑनलाइन बुक करके सफर करेंगे
- तो आपके साथ कुछ भी गलत नही होगी क्योंकि हर ऑनलाइन कैब/मोटरसाइकिल बुकिंग सर्विस वाली कंपनी का एक पॉलिसी होता है जिसके तहत आपको सेफ, सुरक्षित और सफल सफर का सेवा दिया जाता है। आप हर तरीके से सुरक्षित रहते है।
फैसला आपको करनी है
अब सारी बातें जानने के बाद, यदि आप हमारे इस बात को ध्यान में रखेंगे तो मैं मानता हूं कि जीवन भर में कभी भी आपको इस या ऐसी कोई भी परेशानी या मुसीबत आपके साथ नही आएगी।
मेरी आखिरी सफर:
17 अप्रेल को रात 8 बजे मैं बस स्टैंड से अपने रूम (करीब 3.2 KM) पे आने के लिए ऑनलाइन बुकिंग देख रहा था लेकिन जो भी बाइक वाले बुकिंग ले रहे थे वे दूर दूर के थे और उनको मेरे तक आने में समय लगता। सो मैंने कैंसल कर, आस पास मैने एक बाइक वाले को देखा और पूछा भैया क्या आप …… जगह पर चलोगे?
उन्होंने ने बोला ओके लेकिन 200 रूपए लगेगा जबकि तब 85-90 रूपए ऑनलाइन चार्ज दिखा रहे थे। आगे उस बाइक वाले ने बोला इस टाइम (रात का इशारा करके) में कोई और मिलेगा नहीं जल्दी…. आदि सब।
मैने उसको समझाया कि देखो भाई अगर आप ऑनलाइन बुकिंग में जाते हो तो जो पैसे 85-90 चार्ज लगेगें उसमें से भी कंपनी उनकी अपनी सर्विस अमाउंट काट के ही बाकी पैसे आपको देंगे, लेकिन आपको मैं पूरे 100 रुपए दे रहा हूं वो भी बिना बुकिंग के, टोटल आपके ही होंगे, चलिए पहुंचा दीजिए। और वो अब भी और पैसे की फिराक में ही था तब तक मैने बोला ठीक है छोड़ दो, मैं चला जाऊंगा….. और आगे कुछ और भी हो सकता है जो मैने ऊपर आपको पहले ही समझा चुका हूं।
मैने रूम पर आया और उसी समय ख्याल आया की ये तो गंभीर समस्या है, इससे सबको जागरूक करना चाहिए और उसी का परिणाम है यह आर्टिकल।
Disclaimer:
- इस आर्टिकल में जो भी लिखा गया है, वो सिचुएशन और एक्सपीरियंस के आधार पर लिखा गया है। हम किसी को गलत ठहराए, हमारी ऐसी कोई मंशा नही है। Rise Ranjeetians के जिम्मेदार लेखक के रूम में मैने ये आर्टिकल लिखे है, इसे गलत तरीके से पढ़ा, देखा या समझा नही जाना चाहिए।
- आर्टिकल में Patna और जो भी अन्य शहर या जगहों के नाम हमने दिया है, वो बस रैंडमली हमने सेलेक्ट कर आपको समझाने के लिए दिया है।
- आर्टिकल में Girlfriend/Boyfriend के Concept का यूज केवल और केवल इंटरेस्ट के साथ आपको और अच्छे से समझाने के लिए किया गया है। हमारी टीम हर व्यक्ति, वस्तु, लिंग, स्थान आदि की एक बराबर सम्मान करती है।