R.Bharat
मैं और हमारी सभी Online Platforms की टीम की ओर से,
‘तमिलनाडु में आज हुए एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन पर दुखी जाहिर करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। ओम शांति 🙏
Ranjeet Jaiswal, Chief Editor; SRNewsGRoup™
जानकारी हो कि तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर हादसे के बाद, देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का बुधवार शाम को निधन हो गया है. आज (08/12/2021) के इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार कुल 14 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. और जब ये रिपोर्ट लिखी जा रही है, तब के ऑफिशियल अपडेट्स के अनुसार, दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह का इलाज अब भी किया जा रहा है.
आपको बता दें कि ये दर्दनाक हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को हुआ था. जिस हेलिकॉप्टर के साथ ये हादसा हुआ वो भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 था. डबल इंजन वाला ये हेलिकॉप्टर बेहद सुरक्षित माना जाता है. इसी हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे जिनकी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है.
तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने पायलट ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप के साथ उड़ान भरी थी. इस दौरान उनके साथ एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी समेत 14 लोग सवार थे.
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये दुर्घटना घटी तो घटी कैसे? कैसे हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश?
सोशल मिडिया और अलग अलग चैनलों पर इस बारे में बहुत कुछ बताया जा रहा है। लेकिन अभी तक इस घटना के घटने के पीछे की वजह या कारण किसी भी तरफ से ऑफिशियली नहीं बताया गया है। इसीलिए हम चाहते है कि जब इस घटना के वजह को सरकार या इंडियन आर्मी खुद न बताते है तब तक हमें कुछ भी सही गलत खबर नहीं पहुंचानी चाहिए। आप धैर्य रखे और Official Statements के आने तक इंतेजार करें।
फिल्हाल ये आप जान ले कि इस घटना पर जांच के के लिए वायुसेना ने निर्देश दे दिए है.
यह भी पढ़े: कैसे हुआ हमारे CDS रावत साहब का चॉपर क्रैश, सूत्रों के हवाले सामने आई ये बड़ी खबर
और अभी जब ये रिपोर्ट लिखी जा रही है तब नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की अध्यक्षता कर रहे हैं: सोर्स PMO
आप भी यहीं नीचे कंमेंट में CDS General बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दें.