बधाई हो भारत, बहुत बहुत बधाई।
रंजीत जायसवाल
सर्वश्रेष्ठ टीम इंडिया
हमारा देश भारत ने कल एशिया कप 2022 में अपना मैच खेला था। इस मैच में बड़ी बात ये थी कि हमारे टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से था।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट रहते हासिल किया।
भारत की शानदार जीत, 10 महीने बाद बदला पूरा
तो पाठकों, टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेली और भारत को आखिरी ओवर में जाकर छक्का जड़कर जीत दिला दी।
कल के इस भारत – पाकिस्तान के पूरे मैच में,
भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
पाकिस्तान ने – 147/10 (19.5 ओवर) बनाए
भारत- 148/5 (19.4 ओवर) के साथ जीत हासिल किया
भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए, हार्दिक ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए
भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, आखिरी में हार्दिक ने विनिंग सिक्स लगाया
हार्दिक पंड्या ने 17 बॉल में 33 रन बनाए, रवींद्र जडेजा ने भी 35 रनों की दमदार पारी खेली
और इस तरह भारत ने इस जीत के साथ अपना वो बदला भी पूरा किया। बात ये थी कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन जब रविवार को टीम इंडिया ने ये एतिहासिक जीत हासिल की तब भारत का पाकिस्तान से हार का भी बदला पूरा हो गया।
पीएम मोदी ने भारत को जीत की बधाई दी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को ट्वीट करके जीत की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि –