R.Bharat 🇮🇳
अस्वीकरण:
इस लेख को लिखते वक्त हमनें अपनी मर्यादाओं का पूरा ध्यान रखा है। लेख में लिखी गई मुख्य बातें पहले से ही गूगल और अन्य सोशल मीडिया नेटवर्किंग पर किसी न किसी रूप में मौजूद है। इस लेख को लिखने का एक ही मकसद है कि आपको हम इस विषय पर सही जानकारी उपलब्ध करा सके, ताकि आप अपनी राय और फैसले खुद से ले सके इस मूवी के लिए। ध्यान रहे कि हम अपने पाठकों से बार बार निवेदन करते है कि हमारा लेख आपको जानकारी देने और जागरूक करने मात्र के लिए होता है, इसके अलावे हम आपसे यही चाहते है किसी भी फैसले को आप केवल और केवल अपनी मन और मर्जी से ही करें क्योंकि सबका अपना अपना व्यक्तिगत राय हमेशा अलग अलग होता है। ये भी बता दे कि इसी लेख में लेखक का जो राय है फिल्म को देखने या ना देखने को लेकर वो सिर्फ उनकी व्यक्तिगत राय है।
फिल्म Lal Singh Chaddha:
Laal Singh Chaddha: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है।
आपको बता दे कि इन सब के बीच सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है।
फिल्म के बॉयकॉट पर आमिर खान का रिक्वेस्ट:
BoycottLaalSinghChaddha पर एक्टर आमिर खान ने कहा कि ‘वह इस बात से बेहद ही दुखी है, और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उन्हें ऐसा महसूस होता है कि वह वो शख्स हैं, जिन्हें भारत से प्यार नहीं है।
जान ले कि बहिष्कार की प्रवृत्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, आमिर ने 1 अगस्त को मुंबई के पत्रकारों से बात करते हुए लोगों से उनकी फिल्म देखने का अनुरोध किया। आमिर ने आगे बात करते हुए कहा कि “मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं … मैं ऐसा ही हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है अगर कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है इसलिए
कृपया मेरी फिल्मों का बहिष्कार न करें, कृपया मेरी फिल्में देखें।”
आमिर खान (लाल सिंह चड्डा)
जानकारी हो कि इस फिल्म में मुख्य किरदार में आमिर खान और करीना कपूर खान है।
BoycottLaalSinghChaddha कर रहा ट्रेंड:
आमिर खान की पत्नी ने दिया था विवादित बयान:
बात 2015 की है, जब आमिर खान ने बताया था कि ‘एक बार वह अपनी पत्नी किरण राव के साथ बैठे थे, तभी किरण ने उनसे कहा कि हमें भारत छोड़ देना चाहिए। एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी की बात सुनकर वह भी दंग रह गए।’
एक्टर ने बताया कि ‘उनकी पत्नी बच्चों को लेकर काफी चितिंत रहती हैं। देश में जो माहौल चल रहा है। उसे लेकर वह काफी डरी रहती हैं। रोजाना की खबरों को पढ़कर वह परेशान रहती हैं। आमिर खान के इस बयान ने पूरे देश में खलबली मचा दी थी।’ जिसका भुगतान उन्हें आज भी करना पड़ रहा है।
इसका मतलब कि आमिर खान को भी भारत में डर लगता है, सही न?
फिल्म देखने को लेकर करीना कपूर खान का बयान:
और इसी बीच फिल्म देखने को लेकर करीना कपूर खान का भी विवादित वीडियो बयान एक बार फिर से चर्चे में है जिसमे करीना को एक इंटरव्यू में भाई-भतीजावाद के बारे में बात करते देखा जा सकता है। हालाँकि, वह परेशान हो जाती है और कहती है “फिल्में मत देखो, किसी ने तुम्हें मजबूर नहीं किया है।” इसके बाद वह कहती हैं, ‘आप आ हो, फिल्म देखने मत आओ।’
और भी बहुत कुछ है इन एक्टर्स के बारे में जो कि इस फिल्म को मुश्किल में डालती हुई दिखाई दे रही है।
तो क्या लाल सिंह चड्डा को बॉयकॉट करनी चाहिए?
जब हम भारतीय है, और कोई जब हमारे भारत के खिलाफ बात करें या बयान दे, तो हम तो उनके भी ऑडियंस है जी, हमारे पास भी पूरा अधिकार है, उन्हें उनका औकात दिखाने का। ऐसे बहुत सारे रीजंस है, जिसको सच्चे भारतीय अब जागरूक होकर समझने लगे है। अब बात करें इस फिल्म को देखने और न देखने को लेकर तो फिल्हाल तो मैक्सिमम पब्लिक ओपिनियन में फिल्म को बॉयकॉट करने की बात सामने आ रही है। और ऐसा करने का हर एक भारतीय का अपनी अपनी वजह है।
ये भी जान ले कि हैशटैग #LaalSinghChaddha के साथ पुराने इंटरव्यू से उनके उद्धरण और वीडियो को प्रसारित करते हुए नेटिज़न्स ने आमिर खान को ‘हिंदू-विरोधी’ और ‘राष्ट्र-विरोधी’ कहा है।
ये तो आपको पता ही है कि जब कोई आपके देश के विरुद्ध बात करने लगे, बयान देने लगे या देश विरोधी आंदोलनों (नर्मदा बचाओ आंदोलन) में हाथ मिलाने लगे या फिर खुद को एक एंटरटेनर न समझकर दर्शक से भी बड़ा मानने लगे और आपके धर्म के खिलाफ समझ आने लगे…. तो एक स्वतंत्र भारतीय को क्या करना चाहिए। और ऐसे लोगों को फिर रास्ते पर लाने के लिए क्या क्या संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
Ranjeetians World की क्या राय है इस मामले पर?
Ranjeetians World के लिए लिख रहे इस लेख के लेखक रंजीत जायसवाल की माने तो वो इस फिल्म को नहीं देखेंगे। और अगर अब आप अभी ये पूछने वाले है कि ऐसा क्यों, तो आपको जान ले कि इसके बहिष्कार करने के कारण सब के अपने अपने वजह और सोच है।
हमारे लेखक रंजीत जायसवाल ने 2 अगस्त को काठमांडू में स्तिथ बाबा पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। आते वक्त उन्होंने फैसला किया कि भाई इस फिल्म को तो देखनी नही है, और अगर इस फिल्म को देखने जाते तो फिल्म की टिकट और अंदर थिएटर में स्नैक्स के लिए जो पैसे खर्च होते उसे किसी सेवा के लिए ही क्यों दिया जाए?
इसी सोच के साथ रंजीत ने डिजिटल स्कैन पेमेंट के मध्याम से तुरंत शुभ ₹1001 का योगदान मंदिर ट्रस्ट में जामा किया।
लाल सिंह चड्डा का ओरिजनल मूवी पहले बनी हुई है क्या?
जी हां, यह मूवी हॉलीवुड मूवी का रीमेक है। आमिर खान की आने वाली और लोगों में चर्चा की विषय बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ असल में साल 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ (Forrest Gump) का रीमेक है। इस फिल्म में टॉक्स हैंक्स (Tom Hanks) लीड रोल प्ले करते हुए नजर आए थे।
अगर आपको देखनी ही है इसके कहानी को तो हम आपको ये सुझाव जरूर देंगे कि आप अमेजन प्राइम विडियोज में ‘फॉरेस्ट गम्प’ (Forrest Gump) को ही देखें।