सबसे पहले सबसे बड़ी बात- “अफवाहों में न आए, अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन जरूर लगवाए” – Ranjeet Jaiswal!
India: Corona Virus Pandemicदुनिया स्तर पर कोरोना वायरस के तीसरी लहर की आने आशंका/शुरुआत:भारत में कोरोना वायरस के तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच की तैयारियां/बरतने योग्य सावधानी:भारत में Corona Vaccination की वर्तमान की स्तिथि और आगे का प्लान जो की इसके तीसरी लहर पर समय रहते काबू पाने में मदद करेगी:हमारी जिम्मेदारियों जो हमें समझने ही होंगे:
India: Corona Virus Pandemic
आज दुनिया के अनेकों देश के साथ साथ भारत भी कोरोना महामारी से झुझ रहा है. कोरोना वायरस के बदलते रूपों से हम लड़ते आ रहे और हमारी लड़ाई/संघर्ष खत्म तो नहीं हो रही लेकिन ये और बढ़ता जा रहा है. दुनिया के साथ साथ भारत भी कोरोना महामारी की पहली वेब और दूसरी वेब का सामना किया है. अभी भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर सही से खतम भी नहीं हुआ है और इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की आशंका आने लगी है.
दुनिया स्तर पर कोरोना वायरस के तीसरी लहर की आने आशंका/शुरुआत:
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने पहले बुधवार को कोविड-19 के ‘डेल्टा’ वेरिएंट को लेकर कहा था कि, डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और लोगों ने इस से बचाव में भी लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है. जिसके चलते ना केवल कोरोना के मामले बढ़े हैं बल्कि मृत्यु दर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. फिर उन्होंने बीते शुक्रवार को कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर के शुरुआती दौर में पहुंच गए हैं.” उन्होंने दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना के “डेल्टा वेरिएंट” को ध्यान में रखते हुए ये बात कही.
भारत में कोरोना वायरस के तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच की तैयारियां/बरतने योग्य सावधानी:
अब जब बात WHO से आ गई है Corona Virus के तीसरी लहर की तो ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम आपको इसके बारे थोड़ा अधिक जानकारी दे और आपको सतर्क रहने के उपाय से अवगत कराए:
WHO के इस आशंका के बाद, भारत सरकार ने जनहित में यह बयान जारी किया है कि कोरोना के विरुद्ध जंग में अगले 100-125 दिन नाजुक होंगे। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने शुक्रवार को कहा कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील है। इसलिए तीसरी लहर को लेकर बार-बार शंका जाहिर की जाती है।
मालूम हो कि बहुत तेजी से फैलते “डेल्टा वेरिएंट” की वजह से ऐसा माना जाने लगा है कि हम कोरोना वायरस के तीसरी लहर के एकदम करीब पहुँच गए है. इसकी वजह से दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं और यह रोजाना पांच लाख से अधिक हो गए हैं। लोगों ने इस से बचाव में भी लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है और सिर्फ इस वजह से ही “डेल्टा वेरिएंट ” सबसे हावी बन सकता है.
आपको बता दे कि “डेल्टा वेरिएंट” अब तक 111 से ज्यादा देशों तक पहुंच गया है, इसके जल्द ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट बनने की आशंका है.” बता दें कि पिछले चार हफ्तों से विश्व भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. आपको ये भी मालूम हो कि ये वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है जिसके चलते ये और अधिक संक्रामक होता जा रहा है.
जानकारी यह भी हो कि यदि लोग कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करेंगे और अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तो तीसरी लहर नहीं आएगी। अथवा इसके प्रभाव को कम किया जा सकेगा। नीति आयोग के मुताबिक इस लिहाज से अगले 100-125 दिन नाजुक होंगे। हमें अगस्त के बीच के लेकर दिसंबर लास्ट तक यानी कि अगले चार महीने विशेष तौर पर सावधान रहने की जरूरत होगी।
भारत में Corona Vaccination की वर्तमान की स्तिथि और आगे का प्लान जो की इसके तीसरी लहर पर समय रहते काबू पाने में मदद करेगी:
सबसे पहले आपको बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुआ था और अब तक टीके की 41 करोड़ खुराक भारतीयों को लगाई जा चुकी हैं तथा दोनों खुराक ले चुके लोगों की संख्या 7.5 करोड़ के करीब है।
आज ये आर्टिकल मैं लिख रहा हूँ और आज ही टीकाकरण अभियान को 6 महीने पूरे भी हो गए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में बताया गया है कि 31 जुलाई तक 51.6 करोड़ टीके लोगों को लगाए जा चुके होंगे. वहीं सरकार अगस्त से दिसंबर के बीच 135 करोड़ कोविड वैक्सीन की खरीद करेगी. इसमें 50 करोड़ कोविशील्ड, 40 करोड़ कोवैक्सीन, 30 करोड़ बायो ई, 10 करोड़ स्पुतनिक-वी और 5 करोड़ जाइडस कैडिला DNA वैक्सीन भी शामिल है.
मालूम यह भी हो कि केंद्र सरकार ने दिसंबर तक 94 करोड़ वयस्क आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य भी रखा है। लेकिन यदि 94 करोड़ आबादी में से 70-80 फीसदी को भी टीका लगाने में सफलता मिल जाती है तो भी कोरोना के बड़े खतरे को रोका जा सकेगा। और इसलिए इस लिहाज से भी अगले चार-पांच महीने बेहद महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि इस दौरान सरकार को टीकाकरण की रफ्तार को तेज करना है। और इसी दौरान कोरोना के तीसरे लहर भी जोड़ से आने की आशंका है लेकिन हम फिर से आपको कह रहे है कि “अगर हमलोग कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करेंगे और अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तो तीसरी लहर नहीं आएगी। अथवा इसके प्रभाव को कम किया जा सकेगा।”
हमारी जिम्मेदारियों जो हमें समझने ही होंगे:
हम कोरोना वायरस के शुरुआत से लेकर अभी तक इससे लड़ते आ रहे है, हमारी संघर्ष अब भी जारी है. ये वायरस लगतार अपना रूप बदलती जा रही है. और अब हम इसके तीसरी लहर के करीब है. देश में Free Vaccination की प्रक्रिया भी जारी है. लेकिन इन सब बाद भी हमें नीचे दिए गए सभी सावधानियां बरतनी है.
- बेवजह घर से बाहर न जाए, फालतू के मुद्दों पर बात करने के लिए ग्रुप बनाकर न बैठे!
- अगर बाहर जाते भी है तो मास्क का प्रयोग करें और समाजिक दुरी बनाए रखे.
- दवाई के साथ साथ सतर्कता में भी कड़ाई करें.
- और सबसे बड़ी बात- अफवाहों में न आए, अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन जरूर लगवाए!
घर पर रहे, स्वस्थ रहे और सुरक्षित रहे. कोरोना संकट के इस घड़ी में इसके विरुद्ध चल रहे महालड़ाई में अपना सहयोग देते हुए अपने जिम्मेदारी को जरूर निभाए!