R.Sports 🥋
पहली अखिल भारतीय कराटे चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन 15 जुलाई से 16 जुलाई 2022 तक बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में किया गया था। कुछ बचे हुए फाइनल राउंड मैच को 17 जुलाई, 2022 को भी खेले गए थे।
अखिल भारतीय कराटे चैम्पियनशिप 2022 में आज सुबह सीनियर -50 किग्रा वर्ग में पूर्वी चंपारण के परसा गांव के खिलाड़ी चितरंजन कुमार ने रजत पदक जीता है।
रजत पदक जीतने के लिए चितरंजन कुमार को बधाई और उनके साथ बाकी सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
खेल का आयोजन भारत के बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ और छत्तीसगढ़ के कराटे संघ द्वारा किया गया था और कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित किया गया था।
यह भी पढ़े; जीतू भैया की नई फिल्म जादूगर शायद आपके दिल को भी जीत ले | Jaadugar (2022) Review
हम Ranjeetians World और SRNewsGRoup भी आपके भविष्य के आगामी प्रतिस्पर्धी खेलों के लिए आपको शुभकामनाएं देते हैं।
आपको बता दे कि इस राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप 2022 में भारत के सभी राज्यों से खिलाड़ी आए हुए थे। बिहार से कई सारे अलग अलग टीम भी गई थी। इसी में बिहार के पूर्वी चंपारण की भी एक कराटे टीम ने हिस्सा लिया था।
पूर्वी चंपारण की कराटे टीम में 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण के 5 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ियों ने जीत हासिल किया। इस टीम के मुख्य कोच जेयौल्लाह शेख थे, जिन्होंने बिहार कराटे टीम का भी प्रतिनिधित्व किया।
Congrats Chitranjan Kumar for winning Silver Medal in Senior -50Kgs Category this morning in All India Karate Championship 2022.
The Game was organized by Chhattisgarh Olympic Association and Karate Association of Chhattisgarh and was approved by Karate Association of India in Bilaspur, chhattisgarh, India.
We Ranjeetians World & SRNewsGRoup also wishing you all the very best for your upcoming competitive games of your future.