R.Bharat 🇮🇳
पीएम मोदी का भारतीय समुदाय को संबोधन
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (03-April-2022) को कोपेनहेगन के बेला सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और उनके साथ बातचीत की। डेनमार्क में भारतीय समुदाय के 1000 से अधिक सदस्यों, जिनमें छात्र, शोधकर्ता, पेशेवर और व्यवसायी शामिल थे, ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
हर एक भारतीय “राष्ट्रदूत”
इस संबोधन सत्र में, पीएम मोदी ने कहा कि देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आपसे कुछ मांगू? पीएम मोदी मोदी ने लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि मांगने पर देंगे न. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हां देंगे बोला जिसके बाद उन्होंने कहा कि आपके बहुत सारे गैर भारतीय मित्र भी होंगे.
पीएम ने कहा कि आप ये संकल्प लीजिए कि हर साल पांच गैर भारतीयों को हिंदुस्तान देखने के लिए भेजेंगे. उन्होंने डेनमार्क में भारतीय प्रवासियों को “राष्ट्रदूत” (देश के प्रतिनिधि) के रूप में काम करने के लिए कहा और उनसे “चलो इंडिया” बैनर के तहत अपने साथियों को भारत में आमंत्रित करने का आग्रह किया।
अपने भारत की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि आप अपने विदेशी दोस्तों को भारत के अलग-अलग राज्यों की, इलाकों की खूबसूरती बताकर उन्हें ये जगह देखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. ये काम कोई एक राजदूत नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि ये काम तो आप जैसे लाखों राष्ट्रदूत ही कर सकते हैं. पीएम ने उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक, भारत के अलग-अलग हिस्सों के प्राकृतिक सौंदर्य और विशेषताओं की भी चर्चा की.