R.Reviews 🎬
जय जय श्री राम 🚩🙏
खबर है कि Adipurush का बजट 300-500 करोड़ का है। और कल शाम इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है। हमनें तो टीजर को 2 बार देखी है और वो भी सिर्फ इसलिए ताकि हम जब इसका एनालिसिस करें तो कही गलती से भी हमसे कोई भूल न हो जाए।
तो आईए बात करते है हमारे हिन्दू सनातन धर्म को गौरवान्वित करने वाले सच्ची और ऐतिहासिक रामायण पर आधारित बनी फिल्म Adipurush के टीजर के सच्चाई के बारे में।
Adipurush Teaser Review
चूकि हमनें प्रभु श्रीराम जी के किरदार में अरुण गोविल के ओरिजनल रामायण पूरी की पूरी पहले ही देख रही है, और कल Adipurush को देख लिया है, तो हमारा इस टीजर पर जो भी एनालिटिकल रिव्यू होगा वो बिलकुल सही होगा।
एक काम करिए, यहां से पहले आप एक बार और इसके टीजर को देख लीजिए, फिर आगे इसका रिव्यू और असलियत को जानिएगा –
Adipurush का टीजर कितना सही है और कितना ज्यादा गलत?
महाशय, इस फिल्म का स्क्रिप्ट तो खुद में परफेक्ट है ही, डायलॉग्स बहुत अच्छे है लेकिन ये सिर्फ इतने पॉजिटिव पॉइंट्स मात्र से टीजर खतम नही हो जाता, जब हमनें इसके टीजर को देखा तो हमें लगा कि क्या सच में 300-500 करोड़ लगे है इस मूवी को बनाने में?
जनाब बात ये है कि Adipurush के टीजर में जो VFX हमनें देखा है, वो किसी छोटे या बड़े सीरियल के बराबर की लगती है, इतने बड़े बजट वाले मूवी के बराबर की नही। ये तो रही वीएफएक्स की बात लेकिन अब ज़रा हम गौर फरमाएं टीजर में दिखाए गए किरदारों के बारे में तो ये कहना बिलकुल भी गलत नही होगा कि –
- प्रभु श्रीराम जी का रोल प्रभाष निभा रहे है लेकिन आप बताएं कि क्या आपको इस टीजर में प्रभु श्री राम जी के भव्य, दिव्य और पराक्रमी योद्धा का रूप आपको दिखी है? सिंपल में बोले तो प्रभु श्रीराम जी को जिस तरह से आपने RRR मूवी में देखा था क्या उनका वैसा ही रूप इस मूवी के टीजर में भी आपको देखने को मिली है? भाई लक्ष्मण जी के रोल के रूप जैसा दिखाया गया है इसमें, ये भी सेटिस्फेक्शन वाली नहीं लगी।
- माता सीता का भी एक झलक इस टीजर में है। सवाल मेरा आपसे ये है कि क्या आपने टीजर में दिखाए गए माता सीता को कभी पहले उस रूप में देखा है? क्या हमारी माता सीता का वो असली रूप या चरित्र है?
- Adipurush में हनुमान जी का जो किरदार है उसमे हनुमान जी का असली झलक तो दिख ही नहीं रहे है… ये क्या मजाक है? उनकी सेना का भी पूरा का पूरा एनिमेटेड दिखाया है इसमें।
- रावण अपनी चरित्र में चाहे जैसा भी हो, लेकिन इस फिल्म के टीजर में रावण का वो असली रूप तो दिखा ही नहीं, सैफ अली खान को रावण के रूप में जैसा दिखाया है वैसे तो कभी रावण दिखते ही नहीं थे… इस पर भी और भी बहुत कुछ समझ में आएगा जब आप टीजर को गौर से देखेंगे।
Adipurush पर दो टूक जवाब
हमने पहले ही आपको बताया है कि हम रामानंद सागर के ओरिजनल रामायण वाले सीरियल पूरे के पूरे देख रहे है, वहां से हमने हमारे रामायण के सभी किरदारों को अपने दिल में बसा लिया है और वो आज से लगभग 35 वर्ष बनाया गया था वो भी बिना किसी हाई फाई वीएफएक्स के, सभी के सभी किरदार असली है उसमें, और वो जो छाप छोड़ रखी है हमारे दिल में उसके सामने ये एनिमेटेड फिल्म कहा काम आएगी?
बात सही है कि टीजर में Adipurush हिन्दू धर्म के ऐतिहासिक रामायण के असली किरदारों पर आधारित बनाई गई फिल्म कम और एक कार्टून फ़िल्म ज्यादा लग रही है। टीजर से इतना तो समझ में आ गया है
अस्वीकरण:
हमनें जो समझा हमने आपको बताया। हम प्रभु श्री राम जी के असल रूप को इन सब से बेहतर तरीके से पहले ही रामायण में देख रखा है। और इस टीजर को देख ये बिलकुल नहीं लगता कि ये रामायण पर आधारित है और ना ही इसके किरदार हम से जुड़ पा रहे है।
बाकी पब्लिक है, सब जानती है।
||| जय जय श्री राम 🚩🚩 |||