R.Bharat 🇮🇳
सर्वश्रेष्ठ भारत
एक कहावत है न कि जब आप ताकतवर हो तो कोई आपको डराने, बिगाड़ने और तोड़ने की कोशिश जरूर करेंगे लेकिन फिर भी आपका कोई कुछ बिगाड़ न पाएगा। और आज के समय में हमारा भारत दुनिया में किसी से कहीं भी कम नहीं है।
भारत – हम वो है जिन्हें दुनिया अब बहुत ऊंचे लेवल पर देखने लगी है। हम वो है जिनसे दुनिया का आशाएं बढ़ती जा रही है। आज पूरी दुनिया हमारे यानी कि हमारे भारत की ओर देख रही है। तो गर्व से कहिए कि हम भारतीय है।
अब बात करते है आज के विषय पर।
भारत पर बैन लगाने के कुछ ही दिन बाद FIFA ने बदला अपना फैसला
FIFA ने 26 जुलाई को एक बयान जारी किया। फीफा ने अपने बयान में कहा, ‘परिषद ने 25 अगस्त को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है। अब फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 11 से 30 अक्टूबर तक भारत में पुरानी योजना के अनुसार आयोजित किया जा सकता है।
एआईएफएफ के कामकाज को संचालित करने के लिए नियुक्त तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति की बर्खास्तगी और एआईएफएफ प्रशासन द्वारा संघ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने की पुष्टि होने के बाद इस बात का निर्णय हुआ है।’
भारत पर 16 अगस्त को लगाया गया था बैन
फीफा ने तीसरी पार्टी के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए 16 अगस्त को एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब फीफा ने आधिकारिक बयान में कहा था, ‘फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है. यह फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।’
तीसरी पार्टी के हस्तक्षेप का क्या है मतलब और बैन का कारण?
आपको बता दे कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के चुनाव के लिए अब नई वोटर लिस्ट में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के ही 36 प्रतिनिधि शामिल होंंगे और इसमें खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा 3 अगस्त को पारित आदेश में चुनाव के लिए 36 फुटबॉल खिलाड़ियों को भी निर्वाचक मंडल में शामिल करने का निर्देश दिया गया था जिसके बाद ही फीफा ने इसे तीसरे पक्ष की दखलंदाजी मानते हुए एआईएफएफ पर बैन लगा दिया था।
सुप्रीम कोर्ट के नए निर्णय से हुआ बैन के फैसले में बदलाव
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के कामकाज की संचालन करने वाली तीन सदस्यीय समिति (COA) को भंग करने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया था कि एआईएफएफ के रोजाना के कामकाज को कार्यवाहक महासचिव संभालेंगे। साथ ही कोर्ट ने एआईएफएफ की कार्यकारी समिति कार्यकारी समिति के भी गठन का फैसला किया था।
इस कार्यकारी समिति में 23 सदस्य होंगे जिनमें छह खिलाड़ी (दो महिला खिलाड़ी) होंगे। यही नहीं कोर्ट ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का भी आदेश दिया ताकि मतदाता लिस्ट में बदलाव और नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो सके।
भारत में होगा FIFA अंडर-17 महिला विश्व कप 2022
फीफा द्वारा बैन हटने के बाद अब 11-30 अक्टूबर 2022 तक होने वाला FIFA अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 भारत में ही पुराने कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा। भारतीय फुटबॉल के लिए यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित हो सकता है।