सच्चाई: जीवन की
कहते है कि किसी मनुष्य के जीवन की शुरूआत उसके जन्म लेने से होती है और उसके अंतिम साँस पर ख़तम. इंसान अपने इस पुरे जीवन काल में हर वो काम करता है जिससे कि वो इस धरती पर बना रह सके. लेकिन क्या आप जानते कि हमारी मनुष्य जाति में हर किसी का अपना एक तरीका है उसके दिन की शुरूआत करने का?
देखिए, अगर हम मनुष्य को उसके काम, समय, स्टेटस और आदि सब पर न बाटते हुए सीधे समस्त मनुष्य जाति के दिन की अच्छी शुरूआत के तरीकों की बात करें तो…..
दिन की अच्छी शुरुआत के लिए करने वाले कार्य
- आपके जैसे ही नींद खुलती है, बेड छोड़ने से पहले आपको अपनी धर्म और आस्था के अनुसार उनको याद करनी चाहिए जिनके आप आस्तिक है.
- अब आपको इस बात पर ध्यान देना है कि आज का आपका क्या प्लान है? इस क्रम में आपको ये ध्यान रखना होगा कि आज आपसे किसी तरह की गलती से भी कोई गलती न हो ताकि आपके कारण कोई और को परेशानी न हो.
एक एक मिनट कीमती है, बर्बाद करने से बचे;
इन दोनों बिंदुओं को सही मायने में करने में आपके जगने के बाद उस दिन के 5 मिनट खत्म हो जायेंगे. इसीलिए आप अपना सोने और जगने का समय पहले से ही निर्धारित करें.
और इसके बाद, आप बेड से उठकर टायलेट, फ्रेशअप के लिए जा सकते है. इसके आगे की बातें हम इस टॉपिक के अगले पोस्ट में करेंगे.
तब तक के लिए आप हमारे साथ बने रहिए और ये ब्लॉग पसंद आया तो शेयर कीजिए.